Header Ads

Blogspot Ke Liye Google AdSense Kaise Approved Karwaye

अगर आप New Blogger है और आप Google Adsense  को अपने Blog-spot Domainपर Full Approved करवाना चह्ते है तो ये पोस्ट पढ़कर और समझ कर Full Approved करवा सकते है इसलिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है और Blog को Google Adsense Friendly , SEO और Website Traffic का ध्यान रखना है हर Blogger का सपना होता है की Website से Google Adsense द्वारा पैसा काम सके और  ये सपना साकार हो सकता है 

How to Get approved for Adsense Account


Website Looking  (Design)

Blogger का Default Domain Blogspot Select करने के बाद आपको अपने वेबसाइट का डिज़ाइन को खूबसूरत बनाना होगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकते है और वेबसाइट पर आने वाले लोग उस साइट से इम्प्रेस होने चाहिए जिससे दुबारा उस वेबसाइट  को सर्च करके आपके ब्लॉग पर आ सके. वेबसाइट की अच्छी दिखावट उस वेबसाइट की ट्रैफिक बढाती है.

Website Traffic:

जब वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक प्राप्त होगी तो Google Adsense आपको अपने ads ब्लॉग पर दिखने के लिए मेल खुद कर सकता है और आप चाहे तो अपनी Traffic बढ़ाने के बाद  Google Adsense के लिए Apply कर सकते हो. 
अगर आपकी Blog Traffic कम  है तो Blogspot पर Google adsense apprval मिलना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए में आपको Google adsense के लिए एक अच्छा खूबसूरत Blog And अच्छी Traffic के लिए सलाह दूंगा


Blog Content

New Blog का Content , Google Adsense के अनुसार होना जरुरी है जैसे की Google Adsense को कुछ Content पसंद नही है , जिनमे जुआ , Hacking ,Gambler , Adult content , porn content, etc शामिल है।  इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए  जो आप लिख रहे हो वो इस सब category में शामिल न हो , इसलिए Content को अच्छा लिखना जरुरी है


Post in Blog

Google adsense Apply करने से पहले आप अपने Website पर 50 Post जरूर Write करे जिससे आपको Google adsense के Disapproval होने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।  Google adsense ,blog पर Insufficient Post  होने की वजह से Disapproved जल्दी होता है इसलिए Blog पर Post article की संख्या कम से कम 50 से अधिक होनी चाहिए और प्रत्येक पोस्ट में 500 से अधिक शब्द होने जरूरी हैं जिससे google अच्छी तरह Crawl करता है और आपकी साइट google Adsense के लिए Ready  मानी जाती है


Important Pages

Google Adsense के लिए आप की website Profession, वेबसाइट होनी चाहिए जिसमें Imporatant Pages भी होते हैं जैसे की Contact Us , Discalimer Page , About Us, Term And Condition Page Etc होने चाहिए आपको पता होना चाहिए जब आपकी वेबसाइट पर कोई व्यक्ति आएगा तो हो सकता है आपसे संपर्क करने की कोशिश करें इसके लिए कॉन्टेक्ट्स पेज बनाया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट में कोई भी कमी होने या कोई इंजेक्शन देने वह व्यक्ति आपसे संपर्क कर सकता है
जब कोई भी जो आपके Website Page पर आता है और मैं आपके बारे में कुछ जानना चाहता है कि Site का मालिक कौन है कहां का है और क्या काम करता है उसके बारे में हमको एक Page बनाना होता है जिसे About Me Page कहते हैं इस पेज में हम अपने बारे में और हमारी Website के बारे में Detail देते हैं Website की Detail में Date of Start Website  उसका उद्देश्य और वह किस टॉपिक से संबंधित है उसके बारे में जानकारी देनी होती है और इसी पेज में आपको अपने बारे में थोड़ा Description देना होता है  जिसमें आपका नाम एड्रेस  वेबसाइट बनाने का उद्देश्य और आपकी Study Detail और कुछ जानकारियां शेयर कर सकते हैं और यह हर Professional Website में होना जरूरी होता है इसलिए Google Adsense को जल्दी approved करवाने के लिए आप को Important Pages बनाने पड़ते है


Submit in Google webmaster Tool

वेबसाइट को बनाने के बाद आपको वेबसाइट की डिटेल और उसका url अपने Google web Master Tool  में submit करना होता है इससे Google Webmaster Tool पूरी website  को crawl  करता है और google तक information  पहुंचाता है  आपको Google Webmaster मैं अपनी website को submit जरूर करना चाहिए इससे आपके ब्लॉग पर new Post आने पर google  जल्दी से जल्दी आपकी Website post को crawl  करता है और Search Engine  में अच्छी Ranking Provide करवाता है Google Webmaster Tool, Google का एक tool है जिसमें आप अपनी website  को Maintain कर सकते हैं अपनी website की Language और website के लिए कोई भी country को target कर सकते हैं

तो दोस्तों ये कुछ steps है जिनकी मदद से आप गूगल एडसेंस को जल्दी एप्रूव्ड कर सकते है और इन्टरनेट से पैसा काम सकते है 

No comments

Powered by Blogger.